नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. भारत में लगातार 11वें दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए केस सामने आए हैं. देश में सितंबर माह से ही पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. भारत में कोरोना के सिर्फ 3.87 फीसदी एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,522 नए केस सामने आए हैं. जबकि 412 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 37,725 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना रिकवरी रेट करीब 95 फीसदी हो गया है. राजधानी में लगातार चौथे दिन बुधवार को रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है.