द एचडी न्यूज डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से शिकस्त दी. भारत ने इस मैच में टॉस जीता. पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 80 रनों की पारी खेली जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रनों की पारी खेली और इसके अलावा एक विकेट भी झटके.

वहीं 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता पाए. सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया. वहीं तीसरे टी-20 में तीन विकेट चटकाने वाले मिशेल स्वेप्सन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.

कप्तान विराट कोहली (85 रन, 61 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने शानदार पारी खेली. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. उनके अलावा केएल राहुल (00), शिखर धवन (28), संजू सैमसन (10), श्रेयस अय्यर (00), हार्दिक पांड्या (20), वाशिंगटन सुंदर (07), दीपक चाहर नाबाद (00), और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 17 रन, सात गेंद, दो छक्के) ने योगदान दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सर्वाधिक 3, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा एक-एक विकेट चटकाया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रनों तूफानी पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 36 गेंदों पर 54 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा एरोन फिंच 00, स्टीव स्मिथ 24, डी आर्शी शॉर्ट 7, मोइसेस हेनरिक्स नाबाद 5 और डैनियल शम्स नाबाद 4 रन बनाए. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. शार्दूल ठाकुर और टी. नटराजन को एक-एक सफलता मिली.
