द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में ठंड का कहर शुरू हो चुका है. राजधानी पटना रात से ही कोहरे की चादर में लिपटा पड़ा था. सुबह तो इतना ज्यादा कोहरे थी कि लोग एक-दूसरे को ठीक से देख भी नहीं पा रहे थे. कोहरे के कारण ठंड भी काफी बढ़ चुका है. ठंड के चलते लोग काफी परेशान दिख रहे हैं. कोहरे के कारण विमान पर भी असर पड़ रहा है.

आपको बता दें कि ठंड से लोग सड़क के किनारे रहने वाले पटनावासी काफी परेशान हैं. पटना में आज काफी कुहासा देखने को मिला. कुहासा की वजह से आने जाने वाली गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. लाइट का सहारा लेकर लोग अपने सफर की ओर जा रहे हैं. लेकिन वहीं आज भारत बंद का भी मिला-जुला असर अभी देखने को मिल रहा है. वहीं ठंड में लोग चाय का भी मजा ले रहे हैं.

राजधानी पटना में लगातार कोहरे का असर विमान के परिचालन पर दिखने लगा है. जिसके वजह से आज भी सुबह से टेक ऑफ करने वाली और लैंड करने वाली कई विमानों को पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाया. दरअसल, विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि 11:00 बजे पहला विमान लैंड कर पाया है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी हुई है फिलहाल यात्रियों को सूचना दी जा रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट