मुंगेर : जिले के नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही स्थाई दुकानदारों, फुटकर विक्रेताओं एवं ठेले पर सामान बेचने वालों को निगम प्रशासन ने सख्त हिदायत दी. मुंगेर में अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का डंडा, नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान शहर की सड़कों पर दुकान लगाने वाले वेंडरों, फुटकर विक्रेताओं और ठेले पर सामान बेचने वालों को सड़कों से हटाया गया. साथ ही उन्हें आगे से सड़कों पर दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई. जबकि ठेले पर सामना बेचने वालों को सड़कों पर एक जगह दुकान लगा कर सामान नहीं बचने की हिदायत दी गई.

इतना ही नहीं शहर के स्थायी दुकानदारों को भी अपनी दुकाने सड़क पर बढ़ाकर नहीं लगाने को कहा गया. निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. जबकि एक नंबर ट्रैफिक पर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर वेंडरों को शिफ्ट कराने की बात को लेकर अधिकारियों और वेंडरों के बीच हलकी बहस भी हुई. इस दौरान उपनगर आयुक्त के साथ अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, टैक्स कलैक्टर पवन सिंह, नगरकर्मी अवधेश कुमार, टैक्स कलैक्टर व निगम के चार होमगार्ड जवान थे.
उपनगर आयुक्त ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. जबकि पिछले कुछ दिनों से लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है. जिसमें सभी लाइसेंसधारी वेंडरों को निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान जैसे गरैया मार्केट, ललित नारायण मार्केट, सहित अन्य स्थानों पर शिफ्ट कराया जा रहा है. जबकि शहर की सड़कों पर ठेले पर सामना बेचने वाले वेंडरों और फुटकर विक्रेताओं को भी सड़क पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. ताकि शहर की सड़कों पर आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

वहीं ठेले पर सामान बेचने वाले वेंडरों को किसी एक स्थान पर रूक कर दुकान नहीं लगाने को कहा गया है. ठेले दुकानदार शहर की सड़कों पर चलते हुए सामन बेचे. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत एक नबंर ट्रैफिक से पूरबसराय व अस्पताल रोड़ में लगे अतिक्रमण को हटाया गया. हलांकि इस दौरान केवल अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है. वहीं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कारवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा. उपनगर आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान शहर के स्थायी दुकानदारों को भी सड़कों पर बढ़ाकर दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई. साथ ही अपने दुकान के बाहर फुटकर विक्रेताओं को दुकान नहीं लगाने दिए जाने का निर्देश दिया गया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट