द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम व सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. इसी के साथ सुशील मोदी के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा.

सुशील मोदी विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा के सदस्य बनने जा रहे हैं सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन जाएंगे जो चारों सदनों के सदस्य होंगे. इसके साथ हीं बिहार बीजेपी के इतिहास में भी पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी चारों सदन का सदस्य बनने का रिकॉर्ड कायम करेंगे.

आज यानि सोमवार को तीन बजे सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध उपचुनाव के विजेता घोषित कर दिए जाएंगे. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त और राज्यसभा चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को प्रमाण पत्र सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी सहित अन्य विधायक और नेता भी मौजूद रहेंगे.