मधुबनी : जिला के जयनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें जयनगर के निवासी सचिन कुमार ने कहा कि हमने एक एप्लीकेशन बनाया है. जिससे जयनगर तथा आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. जहां आप एक बटन क्लिक के साथ घर पर सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं. तो बाहर क्यों कदम रखे हैं.
जयनगर शहर का पसंदीदा डिलीवरी एप आपको एक जयनगर के आसपास के लोगों को घर तक खाद सामग्री, किराना, चिकित्सा, फल, सब्जियां मांस, मछली, स्वास्थ्य कल्याण विभाग और पार्सल पहुंचाया करेगी. अपने शहर जयनगर से अब अपना पसंदीदा रेस्टोरेंट से घर तक खाना मंगवाना आसान हुआ. क्योंकि फूड डिलीवरी एप्प #WeDw ने इसे आसान बनाया. अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करें यह #App और स्पेशल डिस्काउंट और फास्ट डिलीवरी पाएं.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट
