रांची : देश का प्रतिष्ठित हेल्थकेयर युनिट अपोलो का रांची में मल्टी स्पेशियलिटी क्लिनिक अपोलो क्लिनिक का शुभारंभ हुआ. इस दौरान दावा किया गया कि अपोलो ब्रांड के इस नए क्लिनिक के जरिए रांची समेत पूरे झारखंड के लोगों को प्रशिक्षित और अनुभवी टीम के जरिए इंटरनेशनल मापदंडों के अनुरूप हेल्थकेयर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
फिलहाल अपोलो ग्रुप के इस नए क्लिनिक में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी, त्वशचाविज्ञान, हड्डी रोग, मधुमेह, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी का ओडीडी में डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. साथ ही साथ यहां सभी अत्याधुनिक चिकित्सकीय जांच की सुविधा भी मौजूद है.
गौरी रानी की रिपोर्ट