द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के सामने आज छात्र प्रदर्शन करते दिखे. छात्र बीएसएससी के इंटर लेबल की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बीएसएससी गेट के सामने भारी संख्या में छात्र मौजूद थे.

आपको बता दें कि इंटर लेबल मुख्य परीक्षा आगामी 13 दिसंबर को होना है. छात्रों की मांग है कि आयोग अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है. इसी को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्र बिहार चयन आयोग के अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि अगर जल्द से एडमिट कार्ड जारी नहीं होता है तो हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे.

शिवम झा की रिपोर्ट