द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज़ कोरोना का संक्रमण से तेज़ी फैल रहा है. बिहार में अबतक 2,36,778 लोग कोरोना के शिकार हुए है, जिनमें से अबतक 2,30,001 लोग ठीक हो चुके है और 5,502 लोग अभी भी कोरोना से लड़ रहे है. पिछले 24 घंटों में पटना में 233 नए मामले आए हैं जबकि पूरे प्रदेश 680 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.
अगर बात करें भारत की तो भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 95 लाख 35 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 38 हजार 648 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 23 हजार हो गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 5701 घट गई. अब तक कुल 89 लाख 73 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,726 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

हालांकि सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. इस बीच, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, बिहार में अब निजी लैब में 800 रुपए में आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच होगी. पहले लोगों को इसके लिए 1500 रुपए खर्च करने होते थे. अब RT-PCR टेस्ट का रेट घटाकर 800 रुपए कर दिया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, आरटी-पीसीआर का होम सैंपलिंग करान पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. विभाग ने कहा कि इसके लिए 300 रुपए का अतिरिक्त चार्ज अदा करना होगा. तर्क यह हुआ है कि होम सैंपलिंग की सुविधा के लिए कुल 1100 रुपए अदा करने होंगे.
अनुकृति की रिपोर्ट