द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी से प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी ने नामांकन किया है और दूसरी तरफ महागठबंधन के तरफ से बस चर्चाएं हीं चल रही है अभी तक कोई तय भी नहीं हुआ है. नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे समेत कई नेता मौजूद रहे.

भाजपा कार्यालय से सुशील कुमार मोदी बैठक के बाद नामांकन के लिए निकले थे. मोदी आज राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आपको बता दें कि पटना आयुक्त कार्यालय में मोदी के नामांकन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

जानकारों की माने तो सुशील मोदी का एनडीए उम्मीदवार के तौर पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. क्योंकि महागठबंधन की तरफ से किसी भी उम्मीदवार को उतारने का फैसला अभी तक नहीं हुआ है. आरजेडी ने रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने की मांग एलजेपी से की थी, लेकिन चिराग पासवान ने कल साफ कर दिया की उनकी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है.