पटना : बिहार पुलिस सेवा से जुडी खबर है दरसल बिहार के आठ अफसरों को पदोन्नति मिली है. पदोन्नति मिलने के साथ ही ये आठों अधिकारी अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर यानी आईपीएस बन गए हैं. बिहार पुलिस में अपनी सेवा दे रहे ये अधिकारी बीपीएससी (BPSC) के 42वीं बैच के अफसर हैं. इनके आईपीएस में प्रोमोशन की अधिसूचना केंद्र सरकार ने जारी की है.

जिन अधिकारियों को प्रोमोशन मिला है उनमें विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, राकेश कुमार दुबे, शीला ईरानी, चंद्र शेखर विद्यार्थी, संजय भारती, बलराम कुमार चौधरी हरिमोहन शुक्ला शामिल है. इन सब में सबसे चर्चित और बड़ा नाम राकेश कुमार दुबे का है. एएसपी राकेश कुमार दुबे वर्तमान में बिहार के राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.सरकार की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक ये अफसरअब अब बिहार कैडर के आईपीएस बन गए हैं.

राकेश दुबे के अलावा हरि मोहन शुक्ला (एएसपी, कटिहार), शीला ईरानी (अपर आयुक्त, पटना नगर निगम) और बलराम चौधरी (एएसपी, सहरसा) को भी आईपीएस रैंक में प्रोमोशन मिला है. बिहार पुलिस सेवा के संजय भारती (एसडपीओ, फुलवारीशरीफ), चंद्र शेखर प्रसाद विद्यार्थी (एएसपी, पटना) भी आईपीएस बनेंगे.