द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा विश्व के साथ-साथ देश विश्व एड्स दिवस मना रहा है. विश्व एड्स दिवस हर साल एक दिसंबर को मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है.

यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 37.9 मिलियन लोग HIV के शिकार हो चुके हैं. दुनिया में रोज़ाना हर दिन 980 बच्चों एचआईवी वायरस के संक्रमित होते हैं, जिनमें से 320 की मौत हो जाती है. साल 1986 में भारत में पहला एड्स का मामला सामने आया था. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी (HIV) के रोगियों की संख्या लगभग 2.1 मिलियन है.

वहीं बिहार के स्वास्थ्य व पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने एड्स दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. मंगल पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ एवं उपस्थित लोगों के साथ अपना विचार साझा किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एड्स को अगर पूरी तरह से हटाना है तो जागरूकता ही समाधान है. विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता लाने का संकल्प लें.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट