द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम सोमवार को राजधानी पटना में हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पहले और सबसे बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. पटना के दीघा से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के बीच बने इस एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय एवं सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कार्यकाल का यह पहला काम है. इस एलिवेटेड पथ के माध्ययम से दूरी घटेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी. नीतीश कुमार ने 1289.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बिहार के सबसे लंबे एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ का लोकार्पण किया.

इंजीनियरिंग से जुड़ी कई नई तकनीक का इस्तेमाल
विदित हो कि इस पुल के निर्माण में इंजीनियरिंग से जुड़ी कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ 106 मीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज भी बनाया गया है. यह इंजीनियरिंग का यह अनूठा नमूना है. पटना के बेली रोड पर नहर के समीप पहले से बने रेल ओवर ब्रिज के कारण इसे उस जगह पर 25 मीटर ऊंचा करना पड़ा. दीघा से एम्स के बीच बने इस एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू हो जाने के बाद उत्तर बिहार से आने वाले वाहन राजधानी में प्रवेश किए बिना बाहर से ही एम्स, नौबतपुर, बिहटा, आरा व औरंगाबाद की ओर निकल पाएंगे.



सीएम नीतीश ने नवंबर 2013 में किया था शिलान्यास
मुख्यनमंत्री नीतीश कुमार ने नवंबर 2013 में इसका शिलान्यास किया था. इसे बनवाने की सोच भी उनकी ही थी. इसका निर्माण अक्टूबर 2016 तक पूरा कर लेना था. हालांकि, कुछ समस्यािओं के कारण इसके निर्माण में सात साल लग गए.
