मुंगेर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंगेर जिला प्रशासन ने विवाह भवन संचालकों के साथ बैठक की. कोरोना को लेकर विवाह भवन संचालकों को सख्त निर्देश दिए. इन दिनों शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है. शादी विवाह का सीजन शुरू होने के साथ ही कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है.
संक्रमण बढ़ने के संभावित खतरे को देखते हुए मुंगेर जिला प्रशासन ने गृह विभाग (विशेष शाखा) के आदेश पर विवाह भवन संचालको के साथ बैठक की. शादी विवाह समारोह में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का ठीक तरह से पालन नहीं करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात कही.
इतना ही नहीं मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मुंगेर वासियों से कोविड-19 के संक्रमण से बचने कि अपील की. इस बैठक में एसडीओ सदर खगेश चन्द्र झा, SDPO सदर नन्दजी प्रसाद, आपदा पदाधिकारी, कोतवाल पंकज कुमार सिंह के साथ गणमान्य व्यक्तियों के साथ समाज सेवी लोग भी मौजूद थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट