पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में सफल दारोगा अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा आज हो रही है. बता दें कि 2446 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 2020 को प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित करवाया जा रहा है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 पद और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होंगी। जबकि कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक के 167 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सहायक जेल अधीक्षक के कुल पदों में से 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है.

ID के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
आयोग के निर्देशानुसार दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा में प्रत्येक 24 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक व 100 परीक्षार्थियों पर पांच वीक्षकों की तैनाती होगी. परीक्षा में प्रवेश पत्र और बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

हिन्दी में पास होना अनिवार्य
सामान्य हिन्दी में व्याकरण से संबधी प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे- वाक्य की शुद्धि-अशुद्धि समानार्थक-विपरितार्थक शब्द मुहावरे, लोकोक्तियाँ, संधि, समास पर्यायवाची शब्द अनेक शब्द के लिए एक शब्द इत्यादि-हालांकि यह पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग एवं अंतिम मेरिट में इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे.