द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस ने संक्रमण के मामले में तेजी दिखानी शुरू कर दी है. अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव की पहचान और पुष्टि हो चुकी है. जबकि 2117 संदिग्धोंर के सैंपल की जांच की गई है. इन 19 संक्रमित लोगों में सर्वाधिक रांची-बोकारो में 8-8 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि हजारीबाग में कोरोना संक्रमण के दो मामले और कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है. कोरोना नियंत्रण कक्ष, झारखंड के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिन 19 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, उनमें 2 की मौत हो गई. जबकि 17 में अब भी संक्रमण बरकरार है.

इस कोरोना महामारी में हर तबके के लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी भी इस महामारी में आगे आए हैं. उन्होंने रांची के शंकर विजय क्लब के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच खाना बांटकर उनकी मदद कर रहे हैं. साथ ही साथ मास्क और सैनिटाइजर भी दे रहे हैं.

गौरी रानी की रिपोर्ट