द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची के केली बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया. लालू यादव को एंबुलेंस से जरिए रिम्स ले जाया जा रहा है. लालू यादव केली बंगले से बीजेपी विधायकों को फोन किया था. लालू यादव को लेकर राज्य सरकार गंभीर हो गई है.
आपको बता दें कि लालू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बीजेपी विधायक ललन पासवान ने केस दर्ज कराया है. पटना के विजलेंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. लालू यादव पर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. फोन पर विधायक को प्रलोभन देने का आरोप लगाया था.