राजमोहन सिंह
सुशासन वाले बिहार में डीजीपी लगातार खाकी को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने की बात कहते आए हैं. लेकिन साहब के होनहार सिपाहियों ने पीपुल्स फ्रेंडली का मतलब ही कुछ और समझ लिया. पटना पुलिस के सिपाही पब्लिक के साथ दोस्ताना व्यवहार निभाने में भले ही चूक गए हों लेकिन अपराधियों से यारी निभाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.

बेउर जेल से पेशी के लिए दिल्ली गए कुख्यात विकास सिंह की फरारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस फरारी कांड के दौरान पुलिसवालों ने जिस तरह से कानून का माखौल उड़ाया. उसने पूरे महकमे को शर्मसार किया है. अब आपको बिहार के खाकीधारियों के सिस्टम को खेल समझने वाली सोच से रुबरु कराते हैं. द एचडी न्यूज़ के पास जो एक्सक्लूसिव जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक विकास सिंह को दिल्ली ले जाने की जिम्मेदारी जिस टीम पर थी उसमें एक दारोगा और पांच सिपाही शामिल थे. लेकिन अपराधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन कंधों पर थी उनमें से एक कंधा तो यहीं पटना में ही रह गया.

दरअसल विकास सिंह की साकेत कोर्ट में सही सलामत की पेशी की जिम्मेदारी दारोगा अखिलेश सिंह, सिपाही विनोद कुमार, राजेश्वर कुंवर, एजाज खां, सौरभ कुमार प्रियदर्शी और सुशील कुमार पर थी. लेकिन सौरभ कुमार प्रियदर्शी दिल्ली गया ही नहीं. दरअसल सौरभ प्रियदर्शी का एक ऑडियो सामने आया है जिससे पता चलता है कि बिहार पुलिस किस तरीके से काम करती है. इस ऑडियो में दिल्ली ना जाने वाला सिपाही सौरभ प्रियदर्शी इसी केस के दूसरे आरोपी अनिल सिंह से फोन पर बात कर रहा है. दरअसल इस मामले में अनिल सिंह भी अभियुक्त था जो दिल्ली के उसी होटल में विकास से मिलता है. बिहार पुलिस के होनहार अपराधी से याराना निभाने में इतने आगे निकल चुके थे कि उसको हथकड़ी लगाना तो दूर पुलिस मैन्यूअल को ताक पर रखकर हर बार होटल में रुकते, रात भर अय्याशी ,दारुबाजी के साथ साथ विकास अपनी सुंदरियों को भी होटलों में बुलाता था. लेकिन इस बार विकास ने अपने दोस्तों को भी न्योता दे रखा था.नतीजन उस रात होटल में अनिल सिंह के साथ मन्नी सिंह और सन्नी सिंह भी पार्टी में शामिल थे.

पहाड़गंज के इस होटल में पुलिसवालों के साथ सभी ने चिकेन-दारू पार्टी भी की. विकास सिंह ने पुलिसवालों को दारू पिलाई फिर जब पुलिसवाले शराब के नशे में धुत्त होकर खर्राटा लेने लगे, तब कुख्यात विकास सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने का बहाना करके वहां से फरार हो गया.
राजन की रिपोर्ट