द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज बुधवार को स्पीकर पद का चुनाव होने जा रहा है. एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन ने भी मंगलवार (24 नवंबर) को उम्मीदवार उतार दिया है. राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद के प्रत्याशी होंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार (23 नवंबर) को देर रात तक अपने सहयोगियों से विमर्श करते रहे और मंगलवार सुबह राजद की ओर से ऐलान कर दिया गया. इसके लिए वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी के नाम को आगे किया गया है.
हालांकि इसके पहले सदन में माहौल देखकर दूसरी चाल के लिए भी पूरी तैयारी थी. राजद की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जीतनराम मांझी के नाम को भी उछालने की तैयारी थी, जो अभी प्रोटेम स्पीकर हैं. राजद मांझी के सहारे भाजपा और जदयू को असहज करना चाहता था.
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पद को ले यह परिपाटी रही है कि सर्वसम्मति से नाम तय होता है. यह परंपरा जारी रहती तो बेहतर होता.
पहले से थे आसार
पहले से ही विधानसभा में उलट-फेर के आसार थे. विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजद की ओर से पृष्ठभूमि तैयार की जा रही थी. इसकी भनक एनडीए खेमे को लग चुकी है. इसलिए सत्ता पक्ष में बेचैनी है. हालांकि अब एआइएमआइएम के रुख से महागठबंधन को झटका लग सकता है. एआइएमआइएम के विधायक अख्त रूल ईमान ने कहा है कि महागठबंधन को अपना प्रत्या शी नहीं उतारना चाहिए. विधानसभा अध्यआक्ष पद परंपरा अनुसार सत्ता पक्ष को दे देना चाहिए. डिप्टीा स्पी कर विपक्ष को देना चाहिए.