धनबाद : पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है. अभी तक देश में करीब 9000 कोरोना के मरीज पाए गए हैं जबकि 300 से उपर लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं झारखंड में भी कोरोना के मरीज रोज बढ़ रहे हैं. झारखंड में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. आज लॉकडाउन का 20वां दिन है.

आपको बता दें कि कोरोना के कहर में धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. घनबाद के कतरास के रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर गस्ती के दौरान एक राशन दुकान में छापेमारी कर अंग्रेजी और देशी शराब लगभग पांच दर्जन छोटी बोतलें जब्त की गई है तथा करवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

गौरी रानी की रिपोर्ट