पटना : बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लग गया है. बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा होंगे. इससे पहले राजनीतिक गलियारे में नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की चर्चा थी. मिली जानकारी अनुसार पार्टी की शीर्ष कमेटी ने सोमवार की देर रात सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.
ऐसे में विजय सिन्हा आज विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. बता दें कि पिछली सरकार में सिन्हा श्रम संसाधन मंत्री थे. इस बार लखीसराय से तीसरी बार लगातार विधायक चुने गए हैं और भाजपा के कार्यकर्ता हैं. 54 वर्षीय सिन्हा ब्रह्मर्षि समाज से आते हैं. इसी समाज से आनेवाले विजय कुमार चौधरी पिछले विधानसभा के अध्यक्ष थे. गौरतलब है कि राजग में सबसे बड़े दल भाजपा के 74 विधायक हैं. इस लिए इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा कोटे में चला गया है.