द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अभी-अभी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हो रही है. इसमें जीते हुए सभी 74 विधायक और एमएलसी के अलावा कई बड़े नेता मौजूद है. मंच पर बीजपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधान परिषद के दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद हैं.
बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में जीते हुए सभी प्रत्याशी और विधान परिषद के भी सदस्य मौजूद हैं. पार्टी के बड़े नेता के साथ बैठक चल रही है. बीजेपी पार्टी कार्यालय में विधायकों का आने का सिलसिला जारी है. सभी विधायकों का जोरदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है. स्वागत में विधायकों को टीका भी लगाया जा रहा है. उसके बाद सभी लोग अटल बिहारी बाजपेई सभागार में बैठक के लिए जा रहे है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट