द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज शपथ ग्रहण किया. परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित सदस्यों को आज शपथ दिलवायी. बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही में नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं और उन्हीं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
आज दोपहर 12:30 बजे से विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहें. विधान परिषद की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रो. नवल किशोर यादव, प्रो. संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे और डॉ. मदन मोहन झा शामिल हैं.
25 नवंबर को नए अध्यक्ष का होगा चुनाव
कोरोना के खतरे को देखते हुए सत्र का आयोजन सेंट्रल हाल में किया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा और विधान परिषद के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. शुरू के दो दिन यानी 23 और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद 25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट