बोकारो : झारखंड में राजधानी रांची के बाद कोरोना वायरस के लिए दूसरा हॉटस्पॉट बने बोकारो में दो और पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं. इसके बाद बोकारो में कोरोना पॉजिटिव की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है. जो दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं वो गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म गांव के रहने वाले हैं. इस गांव में एक 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत बीते नौ अप्रैल को हो चुकी है. ये नए दोनों कोरोना संक्रमित मरीज मृतक के ही नजदीकी बताए जा रहे हैं.

बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो मामले नए पॉजिटिव आए हैं. दोनों ही गोमिया साड़म क्षेत्र से हैं. जिला प्रशासन ने कुल 49 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल भेजे गए थे जांच के लिए जिसमें से 47 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिसमें चार BGH डॉक्टर के रिपोर्ट भी शामिल है.

वहीं बताते चलें कि कोरोना वायरस से साड़म गांव के वृद्ध की मौत के बाद प्रशासन ने 26 लोगों के सैंपल लिए थे. इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद गांव में खौफ बढ़ गया है. बोकारो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंताएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. माना जा रहा है कि मृतक के संपर्क में आने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस गांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या और बढ़ सकती है. यही चिंता का कारण है.बोकारो के साड़म गांव के रहने वाले वृद्ध व्यक्ति को इलाज के लिए बीजीएच में चार अप्रैल को भर्ती कराया गया था. नौ अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. नौ अप्रैल को तड़के बीजीएच में मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन ने साड़म गांव को पूर्ण लॉकडाउन कर सैनेटाइज कर रही है.

झारखंड में कोरोना के अबतक 19 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें से दो की मौत हो चुकी है. अन्य 15 मरीजों का कोरोना अस्पतालों में इलाज जारी है, जबकि दो नए मरीजों को बीजीएच अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा है. इस तरह झारखंड में 17 लोगों में वायरस का संक्रमण अभी भी बरकरार है.

अभी तक एक भी मरीज संक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है. बोकारो में सबसे पहले एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह तब्लीगी जमात से जुड़ी है. उसके संपर्क में आने वाले चार और पॉजिटिव निकले. सबका इलाज बीजीएच में चल रहा है. साड़म गांव में पॉजिटिव मरीज की संख्या तीन हो गई है. हालांकि एक की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि दोनों पॉजिटिव मृतक मरीज के संपर्क में रहे होंगे.

राकेश शर्मा की रिपोर्ट