बरबीघा 12 अप्रैल, कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों के बीच नागरिक मंच बरबीघा के लोंगो के द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया। सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तेउस में राशन सामग्री बांटी गई। आज 116 जरूरतमंद लोंगों को राशन सामग्री दी गई। राशन सामग्री के रूप में लोंगो को आटा, चावल, दाल, और आलू का वितरण किया गया

राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नागरिक मंच बरबीघा के संयोजक मुकेश सिंह ने बताया कि इस कठिन समय में हमसब को मिलजुल कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए। हमारे लोग गांवों के गरीब मजदूर लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इस लौकडाउन में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे हैं। अभी नागरिक मंच बरबीघा के द्वारा राशन सामग्री बांटी गई हैं। जल्द ही हमलोग मास्क और सेनेटाइजर भी लोंगों के बीच बांटेंगे। राशन वितरण कार्यक्रम में राजू, संजय, लवकुमार, चंदन और रामाशीष जी मौजूद थे।

नागरिक मंच के संयोजक मुकेश सिंह ने लौकडाउन में फंसे बरबीघा के लोंगों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया। उन्होंने बताया कि गरीब ,मजदूर आमलोग खासकरवजो बरबीघा के है ,लॉक डाउन के कारण अगर देश के किसी कोने में फंसे हुए है , वो किसी भी तरह की मदद के लिए सीधे 7091877333 पर संपर्क कर सकते है । नागरिक मच बरबीघा उनकी सहायता करेगा ।
