जमुई से नंदन निराला की रिपोर्ट
जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीब, मजदूर, आदिवासी, दलितों ने थाली बजाकर किया जिला प्रशासन का विरोध।जिसकी अध्यक्षता बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने किया। उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा है कि राष्ट व्यापी मांगों को लेकर 12अप्रैल रविवार को 2:30 बजे अपराह्न को पार्टी की केन्द्रीय कमिटी ने देश में लाॅक डाउन से उत्पन्न भुखमरी के खिलाफ राशन और भोजन की मांग पर थाली पिटने का कार्यक्रम घोषित किया है।

वहीं बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने बताया कि जिले में लाॅक डाउन के तीन सप्ताह बीत गए लेकिन गरीब लाचार आदिवासी जो रोजमर्रा की जिंदगी जीते हैं। वे लोग जंगलों में से दंतमन,पत्ता,लकड़ी लाकर अपने अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लेकिन लाॅक डाउन का आज अठहवाँ दिन है,जिला प्रशासन सिर्फ़ घोषणा करने में लगी है। कहीं कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण गरीब लाचार बेबस असहाय लोगों के घरों में भुखमरी छायी हुई है।ऐसे में सरकार को चाहिए कि राशन कार्ड धारियों के अलावे जिन्हें राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध करायें।

जन वितरण प्रणाली के विक्रेता ओं ने मार्च माह का अनाज अप्रैल माह में बांट रहा है। इसको देखते हुए सरकार को अप्रैल माह का राशन अप्रैल माह में बंटवाने की समुचित व्यवस्था करें। राशन का वितरण हर गरीब लाचार बेबस असहाय लोगों को देना सुनिश्चित करें।जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की मनमानी पर रोक लगायी जाय ।जिले में भुखमरी के कगार पर हर परिवार को मुफ्त वाला खाद्यान्न उपलब्ध करवायें अन्यथा बाध्य होकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कमिटी जिला में घरना प्रर्दशन करेगा।
