द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के निर्णय के अनुसार काम होगा. एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे. क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर किसी को निर्णय लेने का अधिकार है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इससे पहले तैयारियां जारी हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ एनडीए के खेमे में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर महागठबंधन में अब मंथन शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं के साथ हार पर मंथन करेंगे.

शपथग्रहण समारोह पर क्या नीतीश कुमार
विधायकों से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शपथग्रहण कब होगा, इसे लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है. हम नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि NDA की चारों पार्टियों की कल बैठक होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने NDA को बहुमत दिया है और हम ही सरकार बनाएंगे. बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने कोई दावा नहीं किया. CM पर फैसला NDA लेगी.
