रांची : मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका ने कहाकि राज्य के नवनिर्माण में नीति के साथ नियत भी ईमानदार होनी चाहिए. तभी किसी देश का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि, हमें इस बात का गौरव है कि आज देश की बागडोर राष्ट्रवादी नेता नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है, जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्रीय हितों के लिए समर्पित कर दिया है.
उन्होंने झारखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हरिहर प्रसाद पांडेय व अन्य पदाधिकारियों को गुरुवार बारह नवंबर को रांची में संबोधित करते हुए कहा कि मिशन मोदी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए जीता है और मरता है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की मजबूती से ही हमारी संप्रभुता एवं अखंडता सुरक्षित रह सकती है, जिसे मिशन मोदी कभी विस्मृत नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गौरव है कि आज देश की बागडोर देश के प्रति समर्पित एक राष्ट्रवादी नेता नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है. जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्रीय हितों के लिए समर्पित कर दिया है. आज एैसे ही व्यक्तित्व की घर घर में ज़रूरत है. जिसके निर्माण का बीड़ा मिशन मोदी ने उठाया है. काका ने कहा कि मिशन मोदी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए जीता है और मरता है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की मजबूती से ही हमारी संप्रभुता एवं अखंडता सुरक्षित रह सकती है, जिसे मिशन मोदी कभी विस्मृत नहीं होने देगी.
इस मौक़े रांची प्रख्यात समाजसेवी एवं राज्य के कई चिकित्सा कालेजों के प्रबंधक हरिहर पांडेय ने कहा कि काका जी ने जो ज़िम्मेदारी दी है. उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. काका के सपने को साकार करने का अपने और अपनी की ओर से भरसक प्रयास करूंगा. इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मंत्री/झारखंड प्रभारी डॉ. राजेश वरणवाल धवन, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सिन्हा, प्रभारी पश्चिम बंगाल झारखंड प्रदेश संरक्षक दिव्य ज्ञान, महाराज राजा दुबे और प्रदेश महामंत्री संजीव मिश्र इकाई के गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरी रानी की रिपोर्ट