पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को एक साथ 798 नए मरीज मिलने की खबर आ रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,24,345 हो गई है. राजधानी पटना में 307 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,596 हो गई है.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,38,350 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 2,16,601 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 6517 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.58 है. सूबे में संक्रमित से अबतक 1,156 लोगों की मौत हो चुकी है.
