द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. 2.40 के रुझानों में महागठबंधन 105 तो एनडीए को 128 सीटों पर बढ़त मिलते नजर आ रही है. जबकि अन्य के खाते में सात सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा 74, जदयू 47, वीआईपी छह, हम एक और महागठबंधन राजद 67, कांग्रेस 19, सीपीआई तीन, सीपीआईएम तीन, सीपीआईएमएल 12 और लोजपा को दो सीटें मिलती नजर आ रही है.
