द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. अभी के रुझानों में महागठबंधन 102 तो एनडीए को 130 सीटों पर बढ़त मिलते नजर आ रही है. राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. केवटी से राजद के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं. भाजपा के मुरारी मोहन झा ने उन्हें 2373 वोट से हराया. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 44,610 वोट मिले वहीं भाजपा के मुरारी मोहन झा को 46,601 मत मिले.