द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. 12.50 के रुझानों में महागठबंधन 106 तो एनडीए को 126 सीटों पर बढ़त मिलते नजर आ रही है. जबकि अन्य के खाते में सात सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा 72, जदयू 48, वीआईपी छह और महागठबंधन राजद 65, कांग्रेस 20, सीपीआई तीन, सीपीआईएम दो और सीपीआईएमएल 14 सीटें मिलती नजर आ रही है.
