हजारीबाग : जिले के इचाक थाने की पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही कार चालक 32 वर्षीय बाबर और उसके साथी 25 वर्षीय मोहम्मद एहसान खान को मादक पदार्थ गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार से दोनों आंध्र प्रदेश से गांजा लोड कर बागपत के लिए रवाना हुए थे.
इसी दौरान हजारीबाग पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली. रविवार की रात जांच अभियान के दौरान दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी अनीता लकड़ा, पीएसआई इंद्रदेव रजवार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार एवं जिला बल के जवान मौजूद थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कार की पिछली सीट के अंदर गांजा को छिपा कर रखा था. 53 पैकेट बनाकर इसे सीट के अलग-अलग हिस्से में डाला गया था. पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सूचना होने की वजह से दोनों आरोपित पकड़े गए. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह पहले भी गांजा की तस्करी करते रहे हैं. इसकी तीसरी खेप लेकर वह जा रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष कुछ और नामों का भी खुलासा किया है. इचाक पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
संघप्रिय वसिष्ठ की रिपोर्ट