मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 अक्टूबर को होना है. इसकी लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करने के लिए मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कि संयुक्त रूप से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.
मुंगेर जिला के तीन विधानसभाओं के 59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 अक्टूबर को होना है. जिसके लिए मुंगेर के आरडी और डीजे कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. तीनों विधानसभाओं की मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए मुंगेर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तरूप से जिला के अधिकारियों के साथ मुंगेर संग्रहालय के सभा कक्ष में की. बैठक के बाद मुंगेर एसपी ढिल्लो ने पत्रकारों से कहा कि कल होने वाली मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 111 जगहों को चिह्नित किया गया है. जिसमें से 60 पॉइंट मतगणना केंद्र के अंदर बनाए गए है. शेष को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त 1054 बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें से 500 को मतगणना स्थल पर बांकी को मतगणना केंद्र के बाहर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था के लिए अतिरिक्त दो कंपनी BSF की मिली है. जिसे छह QRT’s के रूप में प्रमुख थाना क्षेत्र, शहर व जमालपुर के बाहर लगाए गए है. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए इसके अतिरिक्त पांच मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टी को शहर की गस्ती के लिए लगाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर भी पैदल गस्ती दल को लगाया गया है. जो 24 घंटे मतगणना केंद्र के चारों तरफ गस्ती करेगी.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट