रांची : हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की कार्यकाल में लॉ एंड आर्डर बिगड़ती जा रही है. गठबंधन सरकार के कार्यकाल में आपराधिक घटनाओं में इजाफ़ा हुआ है. उग्रवादी घटनाएं भी राज्य में लगातार बढ़ रही है. कई अवैध खनन राज्य में चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम गठबंधन सरकार में केवल चल रहा है. उन्होंने सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगाए जाने पर भी हेमंत सरकार के नियत पर सवाल उठाया. सीबीआई को राज्य डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगाने को लेकर कहा कि कुछ ही दिनों पहले एक डायरी मिली थी उसमें मुख्यमंत्री का भी नाम हो सकता है इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर अचानक क्या वजह है की राज्य में सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगाई गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट