मुंगेर : घरेलू विवाद को लेकर छत के पंखे से लटकर एक युवक ने आत्माहत्या की. घरवालों ने तुरंत ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामला मुंगेर जिला के क़ासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी मनीष कुमार का बीते दिनों अपनी पत्नी रानी परवीन से झगड़ा हो गया. इसके बाद रानी परवीन घर छोड़कर चल गई. सुबह जब मनीष कुमार के पिता शिवनंद प्रसाद अपने पुत्र मनीष को उठाने गए तो देखा कि मनीष छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इसके बाद पिता शिवनंदन प्रसाद ने तुरंत ही घटना की सूचना कासिम बाजार थाना की पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छत से लटके हुए शव को उतार कर अपने कब्ज़े ले लिया.
वहीं इस मामले में सूत्रों की माने तो मनीष कुमार शातिर चोर था और अपने मंझले भाई की विधवा पत्नी रानी परवीन से दो साल पूर्व शादी की थी. परंतु रानी का अपने ससुर शिवनंद प्रसाद के साथ कई सालों से अवैध संबंध था. जब इस बात की जानकारी मनीष कुमार को मिली तो मनीष कुमार और उसकी पत्नी के बीच काफी विवाद हुवा उसके बाद रानी परवीन घर छोड़कर कहीं चली गई. सुबह पंकज कुमार का शव घर से मिला. फिलहाल कासिम बाजार पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट