मुंबई : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं, कुछ राज्यों में वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है. अमेरिकी चुनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. मंगलवार को 500 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स में एक बार फिर रौनक देखने को मिली है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 40,500 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 75 अंक मजबूत होकर 11,900 अंक के करीब आ गया है.
आईटी शेयर में बढ़त
शुरुआती कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई है. इन्फोसिस के शेयर करीब 5 फीसदी जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल और टीसीएस के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. आपको बता दें कि अमेरिका शुरुआती रुझान में राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन आगे चल रहे हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जीतने की स्थिति में बिडेन की नीतियां भारत के आईटी सेक्टर के हित में होंगी.

कारोबार के दौरान आईसीआईसीआईसी बैंक के शेयर में मुनाफावसूली रही और यह दो फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. इसके अलावा पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
मंगलवार को बाजार का हाल
सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया. वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6.51 प्रतिशत वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा.