द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव है. ऐसे में ट्रैफिक रूट्स में आज से ही बदलाव कर दिया गया है. दरअसल, 16 जिलों में चुनाव होना है. राजधानी पटना में भी कल चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गयी है. गोलघर से कारगिल चौक और जेपी गोलंबर तक गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. केवल मतदानकर्मियों और पुलिस बल के वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलेगी.
इन इलाकों का बदला हुआ है रूट्स
ज्ञान भवन में दीघा, बांकीपुर और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कुम्हरार और फुलवारीशरीफ विधानसभा इलाके में चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की बीफ्रींग होगी. इसमें जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित सभी अधिकारी शामिल होंगे. इसलिए प्रशासन ने गोलघर से काली चौक तथा गोलघर से जेपी गोलंबर तक के मार्ग को बंद कर दिया है. सुबह नौ बजे से इन दोनों रुट में वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहन पुलिस लाइन रोड की ओर से जाएंगे. जबकि फ्रेजर रोड और एग्जीबिशन रोड से जाने वाले वाहन गांधी मैदान थाना होते हुए अशोक राजपथ की ओर जाएंगे. अशोक राजपथ से आने वाले वाहन भी इसी रुट आएंगे. यह व्यवस्था चुनाव कार्य संपन्न होने तक रहेगा.
ऐसे में मतदान केंद्र के आस पास इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया जाएगा. जिसके बाद एक साथ चार लोग से अधिक को जमा होने की परमिशन नहीं दी जाएगी. अगर में ऐसे में किसी ने सरकारी नियम को तोड़ने की कोशिश की तो उसे सरकारी नियम के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं आज के इस मतदान में दो करोड़ 86 लाख से अधिक मतदाता 1463 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. इसमें खास बात ये है कि 146 महिला और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं.
आपको बता दें कि दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. जिसके बाद 10 तारीख को वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार पहला राज्य है जहां कोरोना काल में चुनाव हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग पूरी सतर्कता के साथ मतदान कराने में जुटा है.