द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है. अब दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव होना बाकी है. इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी में दमखम बढ़ाने के एक बार फिर बिहार आ अरेह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम की बिहार में चार रैलियां हैं. पहली रैली छपरा, दूसरी- मोतिहारी, तीसरी- बगहा और चौथी- समस्तीपुर में आयोजित की गई है.
पीएम मोदी की रैली में आसपास के जिलों से भी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. लाजमी है कि पीएम की सभा है तो भीड़ तो जुटेगी ही. इस चुनावी मौसम में बिहार में यह पीएम का तीसरा दौरा है.

प्रधानमंत्री की अगली सभा
पीएम मोदी अगला दौरा 3 नवंबर को करेंगे. 3 नवंबर को प्रधानमंत्री पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान दूसरे चरण की वोटिंग जारी रहेगी.