द एचडी न्यूज डेस्क : स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की शनिवार यानी आज 145वीं जयंती है. सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल्यचित्र पर श्रद्धांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित की. नीतीश कुमार ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहा है. पहले चरण का चुनाव हो चुका है. दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. सीएम नीतीश ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए.

