द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव चरम पर है. सभी पार्टियां दनादन चुनावी रैली कर रहे हैं. पहले चरण का चुनाव हो चुका है. दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर है. तीन नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. नेताओं का मंदिर जाने का सिलसिला जारी है.
इस बीच राजधानी पटना में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के पटन देवी के दर्शन करने पहुंचे. चिराग ने कहा कि आज पापा की याद सबसे ज़्यादा आ रही है. चिराग ने कहा कि मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं. पिछले जन्मदिन पर पापा रामविलास पासवान साथ थे. चिराग पासवान 38 साल के हो गए हैं.

चिराग ने कहा कि पटन देवी पहले भी कई बार आए हैं. पार्टी के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने चिराग पासवान जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उक्त आशय की जानकारी लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट