द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरभंगा में आज आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हमने कोरोना की जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए थे. उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.
