रांची : झारखंड में कोरोना का पहला केस 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. तब कोरोना जांच की सुविधा केवल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में थी. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाते हुए रांची के रिम्स, इटकी आरोग्यशाला और पीएमसीएच धनबाद में यह सुविधा शुरू हुई. फिर निजी लैब और टीएमएच जमशेदपुर को भी जांच की अनुमति दी गई. बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 318 नए मरीज मिले हैं, वहीं चार की मौत हो चुकी है जबकि 506 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
जिलों में ट्रूनेट मशीन से भी जांच शुरू की गई. इसके बाद तीनों नये मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू और दुमका में भी जांच शुरू हुई. बाद में केंद्र से अनुमति मिलने के बाद रैपिड एंटीजेन टेस्ट आरंभ हुआ और जांच में तेजी आने लगी. कई बार एक-एक दिन में डेढ़ लाख तक जांच हुई. झारखंड में 27 अक्तूबर की सुबह 10 बजे तक कुल 31 लाख 30 हजार 485 सैंपल की जांच हो चुकी है.

राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1,00,224 हो गई है जबकि 93,874 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं 876 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,474 है.