द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार का चुनाव नजदीक है और अब इस चुनावी सियासत में कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है. इस सियासी दांव पेंच के बीच सभी नेता एक दूसरे को नए-नए शब्दों से सम्मानित कर रही है. इस कड़ी अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी आ गए हैं.
दरअसल, बात ये है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की तुलना कोरोना वायरस से की है. आपको पता है कि चिराग पासवान पिछले कई दिनों से बिहार के सीएम नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार की राजनीति में लालटेन जलाने के लिए चिराग @iChiragPaswan नाम का कोरोना वायरस घूम रहा है. ये ऐसे हनुमान हैं जो लंका की जगह राम की अयोध्या जलाने के फ़िराक़ में हैं. बिहार की जनता से आग्रह है कि ऐसे वायरस से बच कर रहें.
शिवम झा की रिपोर्ट