रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिलहाल धीमी हुई है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है, जो राहत की बात है. रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 258 नए मामले मिले हैं, जबकि 378 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वर्तमान में राज्य में 5,844 एक्टिव केस बचे हैं.
रविवार को 378 लोगों ने कोरोना को दी मात
झारखंड में रविवार को 378 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 92,976 पहुंच गयी है. रविवार को स्वस्थ हुए लोगों में बोकारो जिला 35, देवघर 11, धनबाद 31, पूर्वी सिंहभूम 32, गढ़वा 12, गोड्डा 10, गुमला 11, हजारीबाग 13, जामताड़ा 15, खूंटी 12, कोडरमा 25, लातेहार 11, पाकडु दो, रामगढ़ 10, रांची 88, साहिबगंज दो, सरायकेला 16, सिमडेगा 21 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 21 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर वापस अपने-अपने घर लौटे हैं.

258 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही अब तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,686 पहुंच गई है. लेकिन राहत की बात है कि 92,976 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. रविवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों में से बोकारो 49, चतरा दो, देवघर 18, धनबाद 39, दुमका दो, पूर्वी सिंहभूम 31, गढ़वा तीन, गोड्डा दो, गुमला एक, हजारीबाग 10, जामताड़ा 18, खूंटी सात, कोडरमा सात, लोहरदगा दो, रामगढ़ एक, रांची 35, सरायकेला 12, सिमडेगा एक और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.