बिहार की चुनावी लहर में सियासी समीकरणों में बदलाव हो रहा है। एक तरफ बीजेपी ने एलान कर दिया है कि मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. वहीं दूसरी तरफ केंद्र में एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान लागातार नीतीश कुमार हमलावर दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि एलजेपी प्रदेश में जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी खरे कर रही है. और इसमें खास बात ये है कि इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो बीजेपी के नेता रहे हैं.
आज फिर एक बार चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा है
पासवान ने लिखा है कि और आप सभी से अनुरोध है की जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए एलजेपी के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें. आने वाली सरकार नीतीशमुक्त सरकार बनेगी. असम्भ वनीतीश.
चिराग पासवान, सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार के सबसे चर्चित फैसले शराबबंदी को लेकर आलोचना की थी. अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार की माताएं-बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी की तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है. असम्भव नीतीश.’