मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रणव यादव के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा नेत्री व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंगेर पहुंची. परंतु लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाई. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भाजपा नेत्री सह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए आज मुंगेर पहुंची और शहर के नगर भवन में चुनावी सभा को संबोधित किया.
साथ ही 165 मुंगेर विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी प्रणव यादव के पक्ष में मुंगेर की जनता से वोट मांगे. परंतु अपनी चुनावी सभा में लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं कर पाई या यूं कहें कि मुंगेर की जनता को लुभा नहीं पाई. उन्होंने अपने संबोधन में पहले तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास योजनाओं का बखान किया फिर बाद में विपक्ष पर निशाना साधा. इस मौके पर भजपा नेत्री पूर्व उपाध्यक्ष सह महिला मोर्चा प्रभारी निवेदिता सिंह उनके साथ मौजूद थी.
केंद्रीय मंत्री के सम्बोधन के पूर्व मुंगेर विधानसभा के प्रत्यासी प्रणव यादव को मुंगेर कि जनता को संबोधन करने का मौका दिया गया. उसने मुंगेर की जनता को लुभाने के लिए विधायक बनने के पूर्व ही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की खुले मंच से घोषणा कर चुनाव आयोग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा डाली.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट