द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. लेकिन शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी भी कर रही है. ताजा मामला शेखपुरा का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 100 से अधिक शराब की बोतलें जब्त की है.
शेखपुरा जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने शेखोपुरा के सराय थाना के अम्बारी गांव में छापेमारी कर 101 बोतल शराब बरामद की है. बताया जाता है कि इस मामले में चंदन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक घर से शराब बचने का कार्य करता था. उत्पाद अधीक्षक रंजीव कुमार ने बताया की युवक के द्वारा शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अम्बारी गांव में छापेमारी की.
उन्होंने कहा कि इस दौरान घर के आंगन में रखे गए शराब को बरामद कर लिया गया. छापेमारी में कुल 100 से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की गई. साथ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद माफियां बाज नहीं आ रहे हैं. शराब माफियां लगातार बिहार के बाहर से शराब की तस्करी करने में लगे हैं.