द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है. राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में जान फूंक दी है और इसी कड़ी में आज दिग्गज चुनावी मैदान में कूद रहे हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में अपनी पहली सभा की. इस दौरान पीएम के साथ नीतीश कुमार भी रहे. पीएम ने यहां राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद पीएम मोदी गया के लिए निकल गए.
महागठबंधन पर पीएम मोदी का वार
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में पिछड़े हुए जिलों को चिन्हित कर उनमें विकास को तेज किया जा रहा है. अब बिहार को ललचाए हुए लोगों से सतर्क रहना है. महागठबंधन की रग-रग से बिहार का नागरिक वाकिफ है, ये लोग नक्सलियों को खुली छूट देते रहे, देश में तोड़ने और बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया गया तो ये लोग उनके साथ खड़े होते हैं. इनका मॉडल बिहार को बीमार और लाचार बनाने का रहा है.

बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बीच ये दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है, इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है. 90 के दशक में अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था, यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है. आज नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी. उस दौर में लोग गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को कमाई का पता ना चल जाए. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है.

अब बेईमानी करने वालों को सोचना पड़ता है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अबकी सरकार शासक नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम कर रही है. पीएम ने कहा कि अब बेईमानी करने वालों को सौ बार सोचना पड़ता है, इसी से ही लोगों को दिक्कत हो रही है. विपक्ष आज हर सुधार का विरोध कर रहे हैं, कुछ दिन पहले भारत सरकार ने गांवों के लिए नई योजना शुरू की. पीएम ने कहा कि अब प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा, बिहार में चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा. पीएम ने कहा कि अब बिहार ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है, इसके बाद अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा.

पीएम की अपील- सतर्कता के साथ डालें अपना वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में कहा कि एनडीए सरकार बोधगया में एयरपोर्ट बनवा रही है, इससे टूरिज्म बढ़ेगा. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, ऐसे में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है कि ताकि बिहार फिर से बीमार ना पड़ जाए, सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमार ना पड़ जाए.
