द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. कोविड स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस के एसी कोच में एक युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एस्कार्ट पार्टी ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. मामला ट्रेन के पटना से खुलने के बाद हुआ. पीड़िता इस ट्रेन में कानपुर से सवार हुई थी. उसने अपने साथ गलत हरकत की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस कंट्रोल रूम को दी. वह इस ट्रेन के एबी-1 कोच में सवार थी.
ट्रेन में दानापुर रेलवे स्टेशन से सवार एस्कार्ट टीम के सदस्यों ने आरोपित को तुरंत हिरासत में लेते हुए बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया. इसके बाद आरोपित को पटना भेज दिया गया. छेड़खानी का मामला होने के कारण आरपीएफ ने आरोपित को पटना जंक्शन जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस की जांच में आरोपित के पास करीब 50 लाख से अधिक नकद बरामद हुआ है. आरोपित प्रयागराज (इलाहाबाद) का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले में प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं हो सकी है.